चैत्र मास मेला अवधि में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा दियोटसिद्ध मे 14 मार्च से 13 अप्रैल, तक चलने वाले वार्षिक चैत्र मास मेला के आयोजन किया जा रहा है। मेलों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों के तहत, आपातकालीन प्रतिक्रिया तत्परता का आकलन करने और उसे बढ़ाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के माध्यम से दियोटसिद्ध में शुक्रवार को टेवलटॉप व्यायाम-परिदृश्य व शनिवार को संपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। टेवलटॉप व्यायाम -परिदृश्य व मॉक ड्रिल के दौरान उपमंडल स्तर के विभिन्न विभाग पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण मंडल बड़सर, जलशक्ति विभाग मंडल बड़सर, राज्य विधुत बोर्ड लिमिटेड मंडल बड़सर, उपमंडल चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग बिझड़ी व होमगार्ड विभाग के कर्मचारी भाग लेेंगे। इस उपलक्ष्य पर एसडीएम बड़सर एवं अध्यक्ष बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध राजेंद्र गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मॉक ड्रिल में विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों से निपटने के लिए अलार्म सक्रिय, निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना और अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण शामिल होगा। मॉक ड्रिल का प्राथमिक उद्देश्य स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित और उचित कार्रवाई के लिए तैयार करना, साथ ही उन्हें अग्नि सुरक्षा उपकरणों के संचालन में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और सुरक्षा बचाव अभियान के लिए अग्निशमन कर्मियों के साथ समन्वय करना होगा। अधोहस्ताक्षरी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त इस चैत्र मास मेला अवधि में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में किसी प्रकार की प्राकृतिक व मानव जनित आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक टीम राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की तैनात करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!