विकास बमसन की ग्राम पंचायत बारी में बन रहे मोक्षधाम के लिए जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने दो लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। यह धनराशि विकासखंड बमसन को इसी माह 13 फरवरी को भेजी जा चुकी है जिसे पंचायत को सौंप दिया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मोक्षधाम के कार्य को शुरू किया था। एक कार्यक्रम के दौरान वह स्वयं इस स्थान पर गई तो ग्रामीणों से दो लाख रुपए विकास कार्य हेतु डिमांड की थी। ग्रामीणों की मांग के बाद मोक्ष धाम बारी के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत कर पंचायत को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय कमेटी इस धनराशि से विकास कार्य पूर्ण करवा सकती है। बबली देवी ने बताया कि इसके अतिरिक्त बारी पंचायत के झनिक्कर तथा छत्रैल वार्डों में सोलर लाइट लगाने के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद हेड से हमीरपुर जिला की विभिन्न पंचायतों को लाखों रुपए की ग्रांट जारी की गई है ताकि विकास कार्यों को गति मिले। वहीं ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने पंचायत के लिए जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा प्रदान की जा रही धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया है।
