जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के चलैली गाँव में पहली बार विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है! सिद्धचानो सच्ची सरकार की पवित्र धरती पर 2 मार्च रविवार को विशाल दंगल होगा! बाबा बालक नाथ के चरणों में स्थापित चलैली गाँव के इस दंगल में पंजाब, हरियाणा, जम्मू, व हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवानो को आमंत्रित किया गया है! पीटीआई कमलदेव एवं बंसल परिबार द्वारा आयोजित इस दंगल को स्वर्गीय बुग्गा सेठ व उनके बेटे स्वर्गीय ध्यान सिंह की याद में करवाया जा रहा है! स्वर्गीय बुग्गा सेठ इलाके की एक महान हस्ती रहे है और करीब 50 साल पहले वह इलाके में एक भव्य दंगल का आयोजन करते थे लेकिन उनके निधन के बाद अब उनके पोता कमलदेव ने लखदाता पीर व गुग्गा पीर के आशिर्बाद से आयोजन करवा रहे है जोकि हर साल करवाया जायेगा! दंगल की खास बात यह है कि इस दंगल में शाने हिमाचल मोनू ठाकुर एनाउंसर के तौर पर लोगों का मनोरजन करेंगे! बंसल परिबार व चलैली वासियों ने क्षेत्र के सभी लोगों व पहलवानों को इस भव्य दंगल के लिए आमंत्रित किया है!
