District level workshop was organized on "Beti Bachao Beti Padhao" District Child Development Project Officers and Anganwadi Supervisors participated in the workshop

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कार्यशाला में जिला के बाल विकास परियोजना अधिकारियों व आंगन बाड़ी पर्यवेक्षकों ने लिया भाग

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत शनिवार को जिला कल्याण सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की।
कार्यशाला में जिला के बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों ने भाग लिया ।
अजय बदरेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के कल्याण से संबंधित सरकारी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी प्रदान करना है ताकि पात्र लोगो तक इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री सुख आश्रय, सुख शिक्षा योजना और महिला,बाल सुरक्षा बारे विस्तृत जानकारी दी और आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर  प्राप्त जानकारी को साँझा करें ।
उन्होंने दिशानिर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ई केवाईसी ,बच्चों की हाज़री व बच्चों के हाइट, वेट,बच्चे के आने जाने के समय का भी निरीक्षण करना सुनिश्चित  करें। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर से ही सही कार्य हो सकता  है।
बाल विवाह निषेध अधिनियम बारे अधिवक्ता मुकेश सैनी, मुख्य मंत्री सुख आश्रय योजना पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंदनलाल हाजरी, मुख्य मंत्री सुख शिक्षा बारे बाल विकास परियोजना अधिकारी  रमेश कुमार, बाल यौन अपराध सरंक्षण अधिनियम पर  लीगल क्रम प्रोफेशन अधिकारी रमा कुमारी ,वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्प लाइन पर  सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर रीता , मातृ बन्दना योजना बारे जितेन्द्र वर्मा, पोषण ट्रेकर बारे रजनीश शर्मा ,जिला समन्वयक पोषण अभियान ने जानकारी प्रदान की ।कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी बिहारी लाल, बालक राम, बन्दना शर्मा, पूनम चौहान सहित लगभग 90 आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!