This action was taken today during the day under the leadership of Hamirpur RTO Ankush Sharma. These challans were made on Bhota and Diyotasiddh road.

हमीरपुर के आरटीओ अंकुश शर्मा की अगुवाई में यह कार्रवाई आज दिन के समय हुए। यह चालान भोटा और दियोटसिद्ध मार्ग पर किए गए।

हमीरपुर से बिझड दियोटसिद्ध संपर्क मार्ग पर आरटीओ ने रूट बस, टिप्पर, बाइक, टैक्सी बाइक, रूट परमिट के बगैर चल रहीं बसों के बड़े स्तर पर को चालान किए गए। इसे तकरीबन ₹200000 की जुर्माना के रूप में वसूली भी की गई। हमीरपुर के आरटीओ अंकुश शर्मा की अगुवाई में यह कार्रवाई आज दिन के समय हुए। यह चालान भोटा और दियोटसिद्ध मार्ग पर किए गए। स्कूल बसों के भी इसमें कई चालान शामिल हैं। कई चौपाइया वाहनों की बॉडी में अल्टरेशन की गई थी, उनके भी चालान काटे गए।

कंडक्टर लाइसेंस के बगैर भी कई रूटों पर बसें चल रही थी उनमें भी जब कंडक्टर लाइसेंस नहीं दिखा पाए तो उनके भी चालान किए गए तकरीबन आधा दर्जन उन बसों के भी चालान किए गए जो रूट परमिट नहीं दिखा पाई। कई बसें बगैर टाइम टेबल के ही रूट पर चलती हुई पाई गई उनके भी अच्छे खासे चालान काटे हैं।
बिझड़ी में गारली चौक पर काफी देर तक यह चालान काटे और इसमें कई टिप्पर भी शिकंजे में आए। जिन पर लाइसेंस नहीं थे। कईयों की नंबर प्लेटस नहीं थीं।
आरटीओ अंकुश शर्मा का कहना था कि कई छोटे वाहनों की अल्टरेशन की गई थी। नियमों के तहत वैसा हो नहीं सकता था। उनकी बॉडी को बढ़ाया गया था। इसलिए उनके भी चालान हुए हैं। कई स्कूल बसों के कंडक्टर लाइसेंस नहीं दिखा पाए। बगैर रूट परमिट के जो बसें चल रही थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!