करोड़ों रुपए के एनएच-03 प्रोजेक्ट में बन रहे हल्की टीन के रैन शेड , गुणवत्ता और मजबूती को लेकर फिर उठे सवाल

विकास के साथ कई दुश्वारियां झेल रहे हजारों लोगों के लिए बन रहा एनएच 03 कब खुशियां लेकर आएगा, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ । शुरू से ही सर्वे, अलाइनमेंट, निर्माण, कटिंग और गुणवत्ता को लेकर विवादों में घिरा हमीरपुर से मंडी बन रहा एनएच-03 के निर्माण में अब टीन के बन रहे रैन शेड सवालों के घेरे में आ गए हैं । लोगों का मानना है कि इन नए बन रहे रैन शेल्टर की न तो मजबूती है और न ही क्वालिटी। हल्की टीन से बने ये शेड नुमा रैन शेल्टर किसी बड़ी धांधली की तरफ इशारा कर रहे है। लोगों का यह भी मानना है कि इससे बेहतर रैन शेल्टर तो पंचायतों द्वारा विभिन्न लिंक सड़कों पर बनाए गए हैं। करोड़ों रुपए के इस एन एच प्रोजेक्ट पर हल्की टीन के रैन शेल्टर नए विवादों को जन्म दे रहे हैं।

आपको बता दें कि हमीरपुर से लेकर अवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर, कोटली होते हुए मंडी की दूरी वर्तमान में 124 किलोमीटर है, जो घटकर 109 किलोमीटर रह जाएगी। इतना ही नहीं रोड कंप्लीट होने पर हमीरपुर से मंडी वाया सरकाघाट, धर्मपुर मंडी का सफर दो घंटे कम समय में पूरा होगा। हमीरपुर से मंडी तक कुल 40 बस स्टॉप और वर्षा शालिकाओं का निर्माण होना है। 109 किलोमीटर लंबे बन रहे एनएच-तीन के लिए हमीरपुर और मंडी जिला के 93 गांवों की 155.2223 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। इसमें करीब 59 हेक्टेयर फोरेस्ट लैंड और 50 हेक्टेयर सरकारी भूमि है, जबकि 44 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा भू-मालिकों को दिया गया है। इसमें सुजानपुर, बमसन, भोरंज, सरकाघाट, धर्मपुर, कोटली और मंडी सात तहसीलें शामिल हैं। वहीं निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्री कांत ने कहा कि डीपीआर में जैसा बताया गया है , निर्माण कार्य उसी तरह हो रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!