मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जिला स्तरीय जागरूकता शिविर

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज करिश्मा शिक्षा महाविद्यालय डडौर में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की।
उन्होंने बताया कि बच्चे का 80 प्रतिशत मानसिक विकास पहले दो सालों में हो जाता है। उन्होंने वो दिन योजना तथा बच्चे के एक हजार सुनहरे दिनों की विशेष जानकारी शिविर में दी।
शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 दिनेश ठाकुर ने मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड के प्रयोग बारे प्रशिक्षु छात्रों को जानकारी पदान की। उन्होंने मोटे अनाज, मौसमी फल व पौष्टिक आहार के बारे भी छात्रों को जागरूक  किया।
शिविर में कॉलेज प्रशिक्षुओं के लिए पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता में भी आयोजित की गई। चित्रकला में हिमांशी, शिवानी व शगुन क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही जबकि नारा लेखन में शिवानी पहले, हिमांशी दूसरे तथा चंचल तीसरे स्थान पर रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!