अब ललियार में फूटा लोगों का गुस्सा, निर्माणाधीन एन एच पर पानी छिड़काव न होने पर रोकी कंपनी की गाड़ियां

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नंबर तीन के निर्माण में बेशक कुछ अर्से से गति देखने को मिल रही है लेकिन धूल मिट्टी से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा हैं। वीरवार को पंजोत के पास ललियार सोसाइटी के नजदीक ग्रामीण एकत्रित हुए और निर्माण कंपनी की गाड़ियां को रोक दिया। लोग इस बात की मांग कर रहे हैं कि दिन में तीन बार पानी का छिड़काव किया जाए। लोगों को धूल मिट्टी से सांस की बीमारियो ने घेर लिया है। दुकानदार इस लिए परेशान है कि उनका सारा व्यापार चौपट हो गया है। ललियार सोसाइटी के सचिव नीतेश शर्मा ने बताया कि बार बार कंपनी के अधिकारियों को छिड़काव के लिए कहा जाता है लेकिन अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि डिपो में सस्ता राशन लेने वालों की भीड़ लगी हुई है लेकिन निर्माणाधीन धूल मिट्टी से सभी परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कंपनी फिर भी पानी का छिड़काव नहीं करती तो लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे और पुलिस में भी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

 

इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि वह स्वयं मौके पर मौजूद है। लोगों की बात को सुना गया है और छिड़काव के लिए पानी का टैंकर बुला लिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!