जिला हमीरपुर के नरेली क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति और चिट्टे के मामले में सम्मलित और कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी युवक अक्षित ठाकुर निवासी झल्याणी डाकघर नरेली जिला हमीरपुर को सदर पुलिस ने बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से माननीय कोर्ट ने युवक को जमानत पर रिहा किया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक के खिलाफ वर्ष 2022 में एन.डी.पी.एस. (चिट्टे) का मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट ने उसके खिलाफ लगातार गैर हाजिर रहने के चलते नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था। इसके उपरांत पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को मंगलवार देर शाम हमीरपुर के नजदीकी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि एस.पी. राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने बताया कि युवक को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से कोर्ट द्वारा उसे जमानत पर रिहा किया गया है।
