66 grams of hashish was recovered during patrolling under Bhoranji police station of Hamirpur district.

जिला हमीरपुर के भोरंज थान के अंतर्गत गस्त के दौरान 66 ग्राम चरस बरामद की है

पुलिस थाना भोरँज की टीम ने मुख्य आरक्षी ललित कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मनोह के जँगल में एक व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव -लुण्डरी, डा० धनवी, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, उम्र 36 साल के सचेत कब्जा से टीम ने 66 ग्राम चरस पकडी । बैकवर्ड व फारवर्ड लिकेन्ज के सँदर्भ में अन्वेषण कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!