पुलिस थाना भोरँज की टीम ने मुख्य आरक्षी ललित कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मनोह के जँगल में एक व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव -लुण्डरी, डा० धनवी, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, उम्र 36 साल के सचेत कब्जा से टीम ने 66 ग्राम चरस पकडी । बैकवर्ड व फारवर्ड लिकेन्ज के सँदर्भ में अन्वेषण कार्य किया जा रहा है।
