वार्ड नम्बर 8 के पी.जी.में रह रहे छात्रों में हुई झड़प

हमीरपुर के स्थानीय बस अड्डे की नजदीकी गली में निजी पी.जी में रह रहे युवकों की बुधवार दोपहर को आपस में झड़प होने का समाचार प्रकाश में आया है। हालांकि सदर पुलिस में इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सैंटरों के संचालकों के बीच बचाव और हस्तक्षेप के कारण यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। इस मारपीट की घटना के पीछे क्या वजह रही इसका स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं हो सका है, परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधा दर्जन युवक बुधवार को छुट्टी होने के कारण नशे की हालत में दोपहर को आपस में उलझे और बाद में उनके बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि यह युवक यहां किसी निजी कोचिंग सैंटर में कोचिंग ले रहे हैं और नजदीकी निजी पी.जी. में रहते हैं, परन्तु बुधवार को हुई इस मारपीट की घटना के दौरान माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद कोचिंग सैंटर के संचालकों के हस्तक्षेप के बाद युवक शांत होकर अपने-अपने पी.जी. में वापस लौट गए। काबिले गौर है कि वार्ड नंबर 8 में करीब एक दर्जन के करीब निजी पी.जी.चल रहे हैं। जिनमें बाहरी जिलों से प्रशिक्षण लेने वाले युवक और युवतियां कई बार नशे की हालत में झूमते हुए देखे गए हैं। करीब 4 माह पहले भी बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले एक युवक की पी.जी. में रात को मौत हो गई थी हालांकि पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण ऊंचाई से खुद छलांग लगाने का बताया गया था।
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत : राजेश
इसके बारे में एडिशनल एस.पी. राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिसकर्मी इस क्षेत्र समेत अन्य जगह रूटीन में गश्त करते हैं और ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को किसी मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!