Souvenir Publication Sub Committee meeting was organized under the chairmanship of SDM Mandi Articles can be sent to District Language Officer till 20th February- Om Kant Thakur

एसडीएम मंडी की अध्यक्षता में स्मारिका प्रकाशन उप समिति की बैठक का आयोजित जिला भाषा अधिकारी को 20 फरवरी तक भेज सकते हैं लेख- ओम कांत ठाकुर

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2025 में स्मारिका के प्रकाशन के लिए उपमंडल अधिकारी मंडी एवं स्मारिका उप समिति के अध्यक्ष ओम कांत ठाकुर की अध्यक्षता में डीआरडीए कार्यालय मंडी के सभागार में स्मारिका प्रकाशन उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। स्मारिका में विविध विषयों पर सारगर्भित आलेख प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आलेख प्रकाशन के लिए  साहित्यकार और लेखन में रुचि रखने वाले सम्मानित नागरिक अपनी मौलिक रचनाएं जिला भाषा अधिकारी की ईमेल dlomandi50@gmail.com पर  20 फरवरी तक सॉफ्ट या हार्ड कॉपी जमा करवा सकते हैं। समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने स्मारिका को आकर्षक एवं संग्रहणीय बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में जिला प्रधान ग्राम पंचायत पंडोह गीता देवी, सूचना अधिकारी अश्वनी कुमार, वल्लभ डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ होशियार सिंह, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा, धर्मचंद वर्मा, खेम चंद शास्त्री, यशराज, मनोज पठानिया, लीला देवी, शालीग्राम राजु सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

डिजिटल होगी स्मारिका
ठाकुर ने कहा कि स्मारिका का डिजिटल संस्करण भी तैयार किया जाएगा तथा उसे जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि सभी लोगों को ई-बुक के रूप में इसे पढ़ने में आसानी रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!