The newly appointed vice chairman of the corporation, Ajay Verma, while addressing the journalists at the welcome ceremony organized at Hamirpur bus stand, said that I have had a long association with the corporation

निगम के नवनियुक्त बाइस चेयरमैन अजय वर्मा ने हमीरपुर बस स्टैंड में आयोजित वेलकम समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा निगम से लंबा लगाव रहा है

एचआरटीसी हमीरपुर डिपो में निगम के नवनियुक्त बाइस चेयरमैन अजय वर्मा का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। निगम के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने नवनियुक्त बाइस चेयरमैन अजय वर्मा को हार व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। निगम के कर्मचारी हाथों में मालाएं लेकर लंबी लाइनों में निगम के बाइस चेयरमैन के इंतजार में खड़े रहे, जिन्हें देखकर बस अड्डा में उतर रहे यात्री भी काफी हैरान दिखे। इस दौरान आरएम व डीएम ऑफिस हमीरपुर के कर्मचारियों के अलावा निगम के ड्राइवर-कंडक्टर भी काफी संख्यां में मौजूद रहे।  The newly appointed vice chairman of the corporation, Ajay Verma, while addressing the journalists at the welcome ceremony organized at Hamirpur bus stand, said that I have had a long association with the corporation और निगम के 30 से 40 फीसदी कर्मचारी मुझसे भली भांति परिचित भी हैं। ऐसे में वे निगम में चेयरमैन के नाते नहीं, बल्कि एक वर्कर के नाते काम करुंगा, ताकि निगम को घाटे से उबारा जा सके। इसके लिए निगम में तैनात सभी कर्मचारियों को एक कड़ी में रहकर एकजुट होकर निगम की भलाई के लिए काम करने होंगें। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी बाइस चेयरमैन अजय वर्मा का फूलों के साथ और नारे लगाकर स्वागत किया। बस अड्डा में नवनियुक्त बाइस चेयरमैन को इंटक और बीएमएस कर्मचारियों ने भी शॉल, टोपी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!