7 व 8 फरवरी को सेरी मंच पर लगेगा आवास ऋण व पीएम सूर्य घर एक्सपो

पंजाब नेशनल बैंक 7 व 8 फरवरी को सेरी मंच, मंडी में हाउसिंग लोन एवं ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, मंडी के प्रमुख अजीत कुमार पटनायक ने आज यहां बताया कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।
मंडल प्रमुख ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मंडी जिले के लोगों को किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस दौरान रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है।
अजीत पटनायक ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की समीप शाखा में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!