वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल मंडी के सहायक अभियंता विनीत कुमार ने सूचित किया है कि 4 फरवरी को 132 केवी कांगू बजौरा डी/सी ट्रांसमिशन लाइन की आवश्यक मरम्मत व रख रखाव का कार्य किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि मरम्मत के कारण विद्युत उपमंडल नम्बर 2, साईगलू व कटौला उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र गुटकर, बेहना, मलोरी, चडयारा, केहनवाल, सौलीखड्ड, दुदर, नेला, शिल्लाकीपर, मझवार, सयारी, रखून, पूखर, धुंआदेवी, गुला, चंबी, देवधर, मराथु, तल्याहड़, रंधाड़ा, गजनोहा, तांदी, जनेड़, अलाथु, निचला लोट, बग्गी, सदयाणा, कसाण, डवाहण, कटौला, भरगांव, सुराड़ी, कोटली, तरनोह, सदोह, बीर, कटौला, अरनेहर, संदोआ, कुफरी, कमांद, कटिंडी, नेरी, नवलाये, त्रयाम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, सांगलवाह इत्यादि क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी ।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
