There will be traditional Devlu Nati, musical instruments and Rangoli competitions in Shivaratri Festival

शिवरात्रि महोत्सव में होंगी पारंपरिक देवलु नाटी व वाद्ययंत्र तथा रंगोली प्रतियोगिताएं शास्त्रीय संगीत व वादन, कवि सम्मेलन के साथ नाटकों का भी होगा मंचन

उपायुक्त एवं अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला समिति अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला में पारंपरिक देवलु नाटी व वाद्य यंत्र, रंगोली प्रतियोगिता, नाटक मंचन, शास्त्रीय संगीत व वादन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । यह कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से कांगनीधार और पड्डल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संस्थाओं और कलाकारों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

20 फरवरी तक प्राप्त होंगे आवेदन

नाटक, शास्त्रीय संगीत, नाटक मंचन, भजन संध्या और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली संस्थाएं और कलाकार 20 फरवरी तक भाषा एवं संस्कृति विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं या dlomandi50@gmail.com की ईमेल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देवलू नाटी व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता प्रतियोगिता का पंजीकरण 28 फरवरी को पड्डल ग्राउंड में होगा।

यह रहेगा कार्यक्रमों का शेड्यूल

देवलू नाटी व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण 28 फरवरी को होगा। अगले दिन एक मार्च सुबह 10 बजे से पड्डल ग्राउंड में देवलू नाटी और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का शानदार आगाज होगा। 3 और 4 मार्च को भी सुबह 10 बजे से देवलू नाटी और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 4 मार्च को ही प्रतियोगिता का फाइनल होगा।  23 और 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से संस्कृति सदन में नाटकों का मंचन होगा।संस्कृति सदन में ही 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से शास्त्रीय संगीत और शाम 5 बजे से भजन संध्या आयोजित होगी। 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से पड्डल मैदान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। 28 फरवरी प्रातः 11 बजे से संस्कृति सदन में कवि सम्मेलन होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!