चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल मंडी धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में बेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स आडियोमेट्री (बीइआरए)टेस्ट की दर निर्धारित कर दी हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में यह टेस्ट 320 रुपये में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति के अनुमोदन के बाद ही यह दरें निर्धारित की हैं। यह टेस्ट कान से मस्तिष्क तक श्रवण मार्ग की जांच करने के लिए किया जाने वाला एक श्रवण परीक्षण है।
