जिला हमीरपुर में वन विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर देर रात करीब पर तहसील सुजानपुर के गांव रीयाह की गश्त की गई।

जिला हमीरपुर में वन विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर देर रात करीब पर तहसील सुजानपुर के गांव रीयाह की गश्त की गई। रियाह गांव वन मंडल हमीरपुर की वन परिक्षेत्र हमीरपुर के वन खंड सुजानपुर के तहत आता है। मौका पर एक जीप ट्राला (HP67 4694) को खैर की लकड़ी के साथ पकड़ा गया व गाड़ी के साथ 5 से 6 संदिग्ध व्यक्ति भी मौजूद थे जिनमें से 2 को मौका पर पकड़ा गया । गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस थाना सुजानपुर को सौंपा गया व साथ में घटना की प्राथमिकी धारा IPC 379,447 व IFA 1927 धारा 41,42 के तहत के तहत सुजानपुर थाना में दर्ज करवाई गई। इसके अतिरिक्त संबंधित केस में वन विभाग साक्ष्य जुटा कर अपने आप भी उचित करवाई अमल में लाएगा। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!