राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस

आज राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य बलराज जसवाल की अध्यक्षता में किया गया । मॉर्निंग ग्लोरी इको क्लब के प्रभारी राजीव कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी तथा स्टॉफ सदस्यों से विक्रम गथानिया, पवन कुमार , विक्रम चंद , अवनीश ठाकुर, हरमन दीप, अशोक कुमार, अजय कुमार, सुरेश कुमार, विजय कुमार,रीटा देवी ,प्रदीप कुमार ,राजकुमार, सुमना देवी , व बबीता कुमारी के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया । इसके उपरांत पाठशाला परिसर में विभिन्न गतिविधियां -निबंध लेखन, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम ,द्वित्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!