साईगलु में बच्चों ने सीखे आपदा में बचाव के गुर

एन.डी.आर.एफ की 14वीं वाहिनी की एक टीम द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साईगलु के बच्चों और शैक्षणिक स्टाफ को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने हेतु एक कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्देश्य बच्चों को आपदाओं से निपटने के महत्वपूर्ण उपायों से अवगत कराना था।

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने छात्रों को आपदाओं के समय सही प्रतिक्रिया, भूकंप से बचाव, घरेलू आग से सुरक्षा, कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर), आग पर काबू पाने के तरीके, प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन)एनडीआरएफ धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि बच्चों और समुदाय को आपदाओं से निपटने हेतु सजग और तैयार करने में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल जन जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि आपदा के समय समुदाय की प्रतिक्रियाशीलता भी मजबूत होगी।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित थे। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और इसे अपने समुदाय में साझा करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!