हमीरपुर आवाहदेवी सरकाघाट धर्मपुर पर पर ए एच निर्माण के विवाद थमते नजर नहीं आ रहे हैं । लोगों की मानें तो अब कई धांधलियों की पोटली भी खुलती नजर आ रही है। निष्पक्ष जांच हुई तो कई पटवारी, कानूनगो और धन्ना सेठ फंसेंगे । लोग इतना आक्रोशित हैं कि लोगों ने धांधलियों को लेकर कैमरे पर बोलना भी शुरू कर दिया है। जैसे ही लोगों द्वारा डाली गई आर टी आई के बाद पुख्ता डॉक्युमेंट्स पहुंचेंगे , बड़े खुलासे भी होंगे। इसी कड़ी बराड़ा के पटनौण चौक में खूब हंगामा हुआ। यहां महिला और पुरुषों ने मिल अपना गुब्बार निकाला । यहां पुराना लिंक रोड तोड़ने पर लोग गुस्सा हो गए और धरने पर बैठ गए । आखिर मौके पर निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत को आना पड़ा और तुरंत टूटी सड़क पर रैंप बनाने के बाद जनता शांत हुई।
लोगों में गुस्सा इस कदर था कि निर्माण कंपनी की गाड़ी की चाबी ले ली गई। । इस बीच कंपनी के सुपरवाइजर को कई तीखे सवालों का जवाब भी देना पड़ा । पटनौण चौक सहित कई जगह बिल्डिंग को लेकर भी सवाल उठे जिनका मुआवजा मिलने के बावजूद बिल्डिंग अभी भी नए बने नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी हैं। लोगों ने इस बात पर हैरानी व्यक्त की है कि निर्माण कंपनी ने रोड के बीचों बीच डंगे लगा प्रभावशाली लोगों के भवनों को बचाने के प्रयास किए हैं।
लोगों ने इतना कह दिया कि यहां इस प्वाइंट पर बहुत बड़ी धांधली हुई हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कर लाखों का घोटाला सामने आएगा। अब लोग इस प्वाइंट पर नए सिरे से निशानदेही करवा अवैध कब्जे को तुड़वाएंगे। ग्रामीणों रीता, दीक्षा, किरण, सम्मी, कृष्णी देवी, मनोज, निखिल, प्रिया, अनीता, सपना, प्यार चंद कुलदीप, सुनील कुमार, रूप सिंह, अजय कुमार अंजना , विद्या देवी, सरोज, विमला , गीता , शकुंतला, पुरुषोत्तम , योग राज इत्यादि ने नेशनल हाइवे की अधिग्रहीत जमीन की फिर से निशानदेही कर कब्जे छुड़ाने और लिंक रोड बहाल करने की मांग की है।
इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने कहा कि कहीं कोई धांधली नहीं हुई हैं। जिसे कोई शक है नए सिरे से निशानदेही करवा अपनी तसल्ली करवा सकते हैं।
