Electricity supply will be disrupted in Talyahad and Panjthi for two days

दो दिन बाधित रहेगी तल्याहड़ और पंजेठी में विद्युत आपूर्ति

विद्युत अनुभाग तल्याहड़ के अंतर्गत आने वाले तल्याहड तथा पंजेठी के आस-पास के क्षेत्रों में 29 और 30 जनवरी को सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक विधुत आपूर्ति बीच-बीच मे बाधित रहेगी। इस दिन विभाग तल्याहड़ तथा पंजेठी के आस पास एलटी लाइनों की मुरम्मत, पीसीसी पोल को लोहे के पोल से बदलने तथा नई एचटी लाइन का कार्य करेगा। बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. विनीत ठाकुर ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!