25 जनवरी शनिवार को कुठेड़ा निवासी कांस्टेबल अजय कुमार की मौत की खबर सुनकर हर कोई पुलिसकर्मीहैरान और स्तब्ध हो गया। बता दें कि पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार (34) निवासी गांव उबक डाकघर कुठेड़ा हमीरपुर पिछले कुछ अरसे से बीमार चल रहा था। वह किडनी और लिवर इनफेक्शन के चलते चंडीगढ़ के किसी अस्पताल में उपचार ले रहा था। वहां शनिवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान आई.आर.बी.एन. बटालियन जंगलबरी में तैनात था और हमीरपुर पुलिस लाइन में भी कुछ समय के लिए सेवाएं प्रदान कर चुका है। शनिवार को अजय कुमार की पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई हुई। जिसमें पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अफसर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएसपी (एल.आर.) हरीश गुलेरिया, एस.एच.ओ.बाबू राम शर्मा, आई.आर.बी.एन. के एडिशनल एस.पी.बी. एन. भाटिया समेत गई पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
