जिला मुख्यालय से महाज 24 किलोमीटर दूर का सफर ख़तरों से भरा हुआ है निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 03 हमीरपुर से अवाहदेवी सड़क की इतनी बुरी हालत है की कोई भी व्यक्ति या फिर नेता इस रास्ते से नहीं जाना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर निर्माणाधीन नेशनल कंपनी इतनी बेशर्म हो चुकी है कि किसी भी अधिकारी की सुनने को तैयार नहीं है जहां से दिल कर रहा है वहीं से रोड को उखाड़ रहे हैं और 24 किलोमीटर का सफर पूरी तरह से खतरों से भरा हुआ है न जाने कब गाड़ी खराब हो जाए कब कौन सा पहाड़ नीचे गिर जाए लेकिन कंपनी के अधिकारी किसी की भी नहीं सुन रहे हैं और ना तो स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं ओर तो लोगों के घर तक पिने कहना है कि पिछले 6 माह से घरों में पानी नहीं है टैक्सी चालकों का कहना है कि जब से इस कंपनी ने काम शुरू किया है तब से काफी परेशानी हो रही है 2 माह में गाड़ी के टायर टूट जाते हैं और गाड़ियों को भी काफी नुकसान हो रहा है लेकिन दो बार के मुख्यमंत्री और चार बार संसद की गृह विधानसभा है लेकिन फिर भी उनकी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं….
