Two time Chief Minister and four time Member of Parliament, Home Assembly, but still they are not being heard about the under construction National Highway 03

Two time Chief Minister and four time Member of Parliament, Home Assembly, but still they are not being heard about the under construction National Highway 03

जिला मुख्यालय से महाज 24 किलोमीटर दूर का सफर ख़तरों से भरा हुआ है निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 03 हमीरपुर से अवाहदेवी सड़क की इतनी बुरी हालत है की कोई भी व्यक्ति या फिर नेता इस रास्ते से नहीं जाना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर निर्माणाधीन नेशनल कंपनी इतनी बेशर्म हो चुकी है कि किसी भी अधिकारी की सुनने को तैयार नहीं है जहां से दिल कर रहा है वहीं से रोड को उखाड़ रहे हैं और 24 किलोमीटर का सफर पूरी तरह से खतरों से भरा हुआ है न जाने कब गाड़ी खराब हो जाए कब कौन सा पहाड़ नीचे गिर जाए लेकिन कंपनी के अधिकारी किसी की भी नहीं सुन रहे हैं और ना तो स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं ओर तो लोगों के घर तक पिने कहना है कि पिछले 6 माह से घरों में पानी नहीं है टैक्सी चालकों का कहना है कि जब से इस कंपनी ने काम शुरू किया है तब से काफी परेशानी हो रही है 2 माह में गाड़ी के टायर टूट जाते हैं और गाड़ियों को भी काफी नुकसान हो रहा है लेकिन दो बार के मुख्यमंत्री और चार बार संसद की गृह विधानसभा है लेकिन फिर भी उनकी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं….Two time Chief Minister and four time Member of Parliament, Home Assembly, but still they are not being heard about the under construction National Highway 03

Leave a Comment

error: Content is protected !!