Program organized on National Voters Day

Program organized on National Voters Day

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर परिसर में विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ दिलाई।
मतदाता शपथ के माध्यम से सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करने की कसम खाई। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की भी शपथ ली।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भविष्य में होने वाले चुनावों के दौरान सभी नागरिकों का बढ़-चढ़ कर भाग लेना महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनावों के दौरान प्रत्येक नागरिक के मताधिकार के इस्तेमाल से न केवल हमारा लोकतांत्रिक ढांचा सुदृढ़ होता है बल्कि मताधिकार के माध्यम से लोग मन पसंद सरकार भी चुन पाते हैं।
उन्होंने युवा मतदाताओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि जहां सर्वप्रथम अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाना सुनिश्चित बनाएं तो वहीं मतदान में भी अपनी भागीदारी को मजबूत करें ताकि हमारा लोकतंत्र ज्यादा सशक्त व मजबूत हो सके।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!