ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी चालानो की कार्रवाई से जहां छोटे बड़े वाहन चालकों की जेबें ढीली हो रही हैं, वहीं चालानों से सरकारी खजाने में बढ़ोतरी भी हो रहा है। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा बर्ष 2024 में जनवरी माह से लेकर दिसम्बर माह तक पुलिस द्वारा करीब 44 हजार वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनमें पुलिस ने करीब 22 लाख रुपए का रैवेन्यू इकट्ठा कर सरकारी खजाने में पहुंचाया है। सबसे ज्यादा चालान सीट बैल्ट नहीं लगाने, बिना हैलमेट दोपहिया वाहन की सवारी, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल, आइडियल पार्किंग के किए हैं। राज कुमार
इसके बारे में जिला ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में पुलिस ने करीब 44 हजार वाहन चालकों के चालान किए हैं।
