एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित कर विभाग से संबंधित विकास कार्यों, मंडी शहर की समस्याओं तथा सड़क सुरक्षा माह-2025 की समीक्षा की गई।
उन्होंने मनरेगा के तहत क्रियान्वित किए जा रहे कार्यो में प्रगति लाने तथा सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा माह-2025 के सही क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को शहर में चयनित सभी जेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित स्थानों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर हाईलाइट करने को कहा। उन्होंने पथ परिवहन विभाग को स्कूल बस निरीक्षण के दौरान किसी अधिकारी को मौजूद रहने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने जल शक्ति विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर व खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर 31 जनवरी से पहले प्राकृतिक जल स्रोतों तथा पेयजल योजनाओं की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों द्वारा करने तथा 8 मार्च तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने केे निर्देश दिए। उन्होंने मंडी शहर में बिछाई गई बिजली की तारों को व्यवस्थित करने तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में मिड-डे-मील व निजी स्कूलों के वाहनों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहने के अतिरिक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को उचित मूल्यों की दुकानों, फल व सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण करने को भी कहा।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी सरकारी कार्यालयों में स्थापित अग्निशमन यंत्रों की नियमित जांच करते रहें।
