एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने आज परिवहन विभाग द्वारा गठित कमेटी के साथ मंडी के समीप स्थित एक निजी स्कूल की बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा स्कूल प्रबंधन को परिवहन नियमों का सही तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य निजी स्कूलों को भी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का सही पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
