पुलिस कंप्लेंट और लोक निर्माण विभाग की विगगीय कार्यवाही के बाद एन एच निर्माण कंपनी ने बुधवार को भी उहल कक्कड़ रोड पर काम रोके रखा। फिर भी यह डेंजर जोन बना हुआ है और बड़ी गाड़ियां बड़ी मुश्किल से यहां से निकल रही है।
डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड का करीब साढ़े तीन मीटर हिस्सा काटने के बाद भी नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारी लोकनिर्माण विभाग के एस डी ओ कार्यालय तक न पहुंचे। अभी भी निर्माण कंपनी यह बताने में असमर्थ है कि नेशनल हाइवे की कटान के बाद उहल कंकड़ के लिए रोड कहां से दिया जाएगा।
पहले से ही विवादों में चलो हुई सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी की इस मनमर्जी से ग्राम पंचायत टपरे , गुवारडु, उहल, भटेड, पौहज, बजरोल, कक्कड़, उटपुर के प्रधानों और उप प्रधानों ने कड़ा विरोध जताया है और निर्माण कंपनी को नियमों में रहकर काम करने की हिदायत दी है। ग्राम पंचायत गुवारडु की पूरी पंचायत प्रधान सरोज कुमारी वार्ड पंच अनीता, कांता ,सुनीता, मनोज , करमचंद, अंजू, ने निर्माण कंपनी की मनमर्जी का कड़ा विरोध जताया। पौहज पंचायत प्रधान रीना देवी, भटेड पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद, उप प्रधान अनिल कुमार, इत्यादि ने बताया कि करीब 26 पंचायतों को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क को बंद करने से हजारों लोगों को दिक्कत होगी। प्रशासन इस पर कड़ा एक्शन ले। वहीं निर्माण कंपनी के किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया ।
पी डब्ल्यू डी डिवीजन टौणी देवी के एक्सियन देवराज भाटिया ने कहा है कि उहल रोड का कुछ हिस्सा क्षति ग्रस्त कर दिया गया है । एन एच निर्माण कंपनी को काम करने से रोक दिया गया है। नियमों के तहत कार्यवाही भी होगी । इस बारे पुलिस को भी शिकायत की गई है।
आइए सुनते हैं इस बारे लोकनिर्माण विभाग के टौणी देवी सब डिवीजन के एस डी ओ नीतीश भारद्वाज क्या कहते हैं ।
