Preparations for Shivratri festival in Mandi are in full swing, Administration started the process for various activities in Paddal ground

मंडी में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, प्रशासन ने पड्डल मैदान में विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रक्रिया शुरू की

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 27 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारियों आरंभ की दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पड्डल मैदान में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी  गई हैं।
उन्होंने बताया कि पड्डल मैदान में महोत्सव के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां स्थापित की जायेगी। इसके लिए एल्यूमीनियम हैंगर स्थापित होंगे, जिसके लिए 29 जनवरी, 2025 सुबह 11.30 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जो कि उसी दिन दोपहर बाद 2.15 बजे उनके कार्यालय में खोली जायेंगी। मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के लिए एल्यूमीनियम हैंगर/डोम पड्डल में स्थापित किए जा रहे हैं। इसकी निविदाएं 30 जनवरी सुबह 11.30 बजे तक जमा की जा सकती हैं, जो कि उसी दिन उनके कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे खोली जायेगी। इसी तरह रेहड़ी-फहड़ी इत्यादि स्थापित करने के लिए निविदाएं 29 जनवरी दोपहर 1.30 बजे तक जमा की जा सकती हैं जो कि उसी दिन 2.15 बजे खोली जायेंगी ।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान तम्बोला का भी आयोजन किया जा रहा है। तम्बोला स्थापित करने के लिए निविदाएं 31 जनवरी सुबह 11.30 बजे जमा की जा सकती हैं जो कि उसी दिन दोपहर 12.15 बजे खोली जायेंगी। इसके अतिरिक्त लोगों के मनोरंजन के लिए  झूला, हिंडोला तथा गंडोला इत्यादि स्थापित किए जा रहे हैं, इसके लिए 31 जनवरी 2.30 बजे तक निविदाएं जमा करवाई जा सकती हैं जो कि उसी दिन 3.15 बजे खोली जायेंगी ।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से आग्रह किया कि वे निर्धारित तिथि को निविदाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक वर्ग-1 के कमरा नम्बर 215 में पंजीकृत पत्र या निजी तौर पर जमा कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!