Application date for the post of Patwari extended till 31st January: Apurva Devgan

पटवारियों के पदों के लिए आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई:अपूर्व देवगन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राजस्व विभाग, मंडी में खाली पटवारियों के पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त पटवारियों और कानूनगो से सादे कागज पर 20 जनवरी, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि अब आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि मंडी जिले में वर्तमान में पटवारियों के 88 पद रिक्त हैं। राजस्व मामलों का निपटारा करने के लिए इन पदों पर सेवानिवृत्त पटवारी-कानूनगो की निर्धारित शर्तों के आधार पर अस्थाई भर्ती की जाएगी। नियुक्ति उम्मीदवार को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुरूआत में इन पदों को 3 माह के लिए भरा जाएगा तथा नियुक्त किए गए अधिकारी के कार्य की दक्षता को देखते हुए आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दसवीं प्रमाण पत्र, सेवानिवृति प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र अवश्य संलग्न करना होगा। उम्मीदवार द्वारा हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष की सेवा की हो तथा उनके विरूद्ध किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित न हो। उम्मीदवार की आयु पद के 65 साल से अधिक न हो।
उपायुक्त ने बताया कि आवेदन पत्रों की संख्या विज्ञापित पदों से अधिक होने की स्थिति में तुलनात्मक कम आयु के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति अस्थाई है तथा संबंधित नियुक्ति अधिकारी द्वारा किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती से वर्तमान में पटवारियों की प्रमोशन पर कोई असर नहीं होगा और प्रमोशन की दृष्टि से इन पदों को खाली ही माना जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!