Ration card consumers should get e-KYC done soon- Vijay Singh Hamal E-KYC of 159250 consumers is pending in Mandi district

राशन कार्ड उपभोक्ता शीघ्र करवाएं ई-केवाईसी- विजय सिंह हमलाल मंडी जिला में 159250 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होनी शेष

जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी विजय सिंह हमलाल ने कहा है कि जिला मण्डी के जिन उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे शीघ ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से पिछले दो साल से राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही थी। विभाग की ओर से बार-बार ई-केवाईसी करवाने के लिए तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन फिर भी कई उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
ई-केवाईसी न करवाने वालों के अब राशन कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। जिला में कुल 1076821 उपभोक्ताओं में से 917437 की ई-केवाईसी हो गई है। जबकि 159250 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होनी शेष है। जो राशन कार्ड ब्लॉक हुए हैं वह ई-केवाईसी करवाने के ही अनब्लॉक होंगे और राशन ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से ई-केवाईसी पीडीएस एचपी ऐप डाउनलोड करके की जा सकती है।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना  के तहत अब अन्य राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लाभार्थियों को ई-केवाईसी करने के लिए अपने गृह राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सभी अपना आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी हेतु बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ई-केवाईसी प्रक्रिया को तीन में से किसी एक माध्यम से पूरा किया जा सकता है जिसमें ई-केवाईसी एंड्राइड ऐप, ई-केवाईसी एट सीएससी सेंटर एवं ई-केवाईसी एट एफपीएस शामिल हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1967 तथा जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले  के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222197 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!