बल्ह में निर्मित किए जा रहे 6 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति पर समीक्षा के लिए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन 6 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि नन्हे बच्चों को बैठने की बेहतर व्यवस्था मिल सके। बाल विकास परियोजना मंडी के तहत मनरेगा के समन्वय से निर्मित किए जा रहे इन आंगनवाड़ी भवनों में नलसर,लुणापानी, सैंथल, सलवाहन-2, मांडल-1 तथा मांडल-2 शामिल हैं।
एसडीएम ने बाल विकास परियोजना सदर की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की तथा परियोजना के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में पोषण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत खंड स्तर पर की गई बैठकों की समीक्षा की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत पंचायती राज संस्थाओं तथा अन्य स्टेैक होल्डर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर ने बेटियों के सशक्तिकरण हेतु विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा पंचायत प्रतिनिधियों से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने की संबंधित पंचायतों में प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया।
बैठक में शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित बाल विकास परियोजना सदर के पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।