Vehicular movement on National Highways closed for a limited period

उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के नेरचौक से पंडोह मार्ग, जिसमें पंडोह बाई पास का क्षेत्र भी सम्मिलित है, उसमें वर्तमान में सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटिंग व ब्लास्टिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा इस कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग को सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित करने का आग्रह किया गया है।
इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2024 तक दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!