Leader of Opposition cornered the government in the public anger rally of Kangra Sukhu government is in news for taking jobs instead of giving them: Jairam Thakur* *The failed Sukhu government is neck deep in corruption *The people brought to the celebration exposed the government

Leader of Opposition cornered the government in the public anger rally of Kangra Sukhu government is in news for taking jobs instead of giving them: Jairam Thakur* *The failed Sukhu government is neck deep in corruption *The people brought to the celebration exposed the government

पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से जनाक्रोश रैली में सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुक्खू की सरकार प्रदेश की पहली सरकार है जो नौकरियां देने के बजाय नौकरियों से निकालने के लिए, विकास के काम करने के लिए नहीं विकास के काम रोकने के लिए चर्चा में रहती है। हमारे मुख्यमंत्री हमेशा उल्टे काम करने के लिए ही चर्चा में रहते हैं। फिर सारा दोष विपक्ष के सिर मढ़ने लगते हैं। प्रदेश में पहली बार कोई सरकार अपनी नाकामी का जश्न मना रही है और प्रदेश के लोग हमसे पूछ रहे हैं कि यह जश्न किसलिए मनाया जा रहा है। यही नहीं जिन्हें सरकार के लोगों ने गाड़ियों में भरकर लाया उन्हें भी सरकार की किसी उपलब्धि के बारे में कुछ नहीं पता था। सरकार के द्वारा रैली में लाए गए  लोगों ने ही सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि उन्हें आज तक कोई सुविधा नहीं मिली। इस तरह के बयान सिर्फ़ एक व्यक्ति के नहीं बल्कि कइयों के थे। मीडिया को सरकार का समर्थन करने वाला एक भी व्यक्ति खोजे नहीं मिल रहा था। अगर ऐसा हाल सरकार के कार्यक्रम में आए लोगों का है तो प्रदेश की हालत का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार के दो साल का जश्न सरकार के संसाधन को खर्च करके विपक्ष को कोसने का ही कार्यक्रम रह गया। दो साल के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि सरकार नहीं बता पाई। आज प्रदेश में युवा सड़कों पर हैं और सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं। सरकार उनसे ‘ठूँजा साल’ की पक्की और सरकारी नौकरी देने के नाम पर वोट लेती है और घंटे के हिसाब से कच्ची नौकरी देने की पॉलिसी लाती है। जिस तरह की शर्तें सरकार की गेस्ट टीचर पॉलिसी रखी गई हैं वह हिमाचल की फिर से राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी करवाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 25 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च करके 2 साल के कार्यकाल के पूरे होने का जश्न मनाया। प्रदेश के लोग सरकार से पूछ रहे हैं कि वह किस बात का जश्न मना रही है? क्या सरकार हिमाचल ऑन सेल का जश्न मना रही है? क्या लोन लेने की लिमिट खत्म करने का जश्न मना रही है? क्या रिकॉर्ड तोड़ कर्म लेने का जश्न मना रही है? प्रदेश की देश भर में किरकिरी करवाने का जश्न मना रही हैं? क्या बिजली, पानी राशन सब महंगा करने का जश्न मना रही है? लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर करने का जश्न बना रही है? क्या डेढ़ लाख नौकरियां समाप्त करने का जश्न मना रही है? क्या हज़ार से ज़्यादा संस्थान को बंद करने का जश्न मना रहे हैं?  पंद्रह हज़ार से ज़्यादा लोगों को नौकरियों से निकालने का जश्न मना रही है? महिलाओं को सम्मान निधि न देने का जश्न मना रही है? युवाओ को दो साल से नौकरी के लिए तरसाने का जश्न मना रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि घोटाले और लूट के आरोप सीधे-सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री पर लग रहे हैं और सरकार से उनका जवाब देते नहीं बन रहा है। दो साल के कार्यकाल में ही प्रदेश में सरकार के ख़िलाफ़ इस स्तर का विरोध कभी देखने को नहीं मिला। हर दिन प्रदेश का कोई न कोई वर्ग सड़कों पर है। सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें अनसुना और अनदेखा किया जा रहा है।  इसी कारण प्रदेश भर में सरकार का जमकर विरोध हो रहा है। आने वाले वक्त में कांग्रेस के नेताओं मंत्रियों और विधायकों को और भी बुरे दिन देखने हैं। प्रदेश के लोग सड़क चौराहों पर सरकार से उनकी 10 गारंटियों का हिसाब मांगेंगे तो न ही मुख्यमंत्री का झूठ कम आएगा और नहीं विधायकों की जनता से बचकर चलने की तरकीबें।
इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक, कांगड़ा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज, पार्टी के महामंत्री बिहारी लाल त्रिलोक कपूर और कांगड़ा जिला के पूर्व विधायक, कांगड़ा जिला भाजपा के पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनसभा के बाद सभी ने विधान सभा के घेराव के लिए आगे बढ़े। पुलिस द्वारा सभी को रोका गया। जिससे पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!