It is everyone's responsibility to bridge the gap between rich and poor in the field of education: Dr. Pushpendra Verma

It is everyone’s responsibility to bridge the gap between rich and poor in the field of education: Dr. Pushpendra Verma

राजकीय माध्यमिक पाठशाला चमनेड़ का वार्षिक पारितोषिक समारोह इसकी स्थापना के उपरांत पहली बार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल इंचार्ज पूनम रानाउत, तिलक राज गोरखनाथ,एस्एमसी की प्रधान रीना देवी व गांव वासियों ने बड़ी ग्राम जोशी से स्वागत किया । इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक तिलक राज ने बताया कि स्कूल का यह पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया जा रहा है जिसके लिए हम डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के धन्यवादी हैं कि उन्होंने हमें इसके लिए प्रोत्साहित किया ।
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा के आप सभी ने यहां बैठकर इन बच्चों की प्रस्तुतियों को देखा ,कितने आत्मविश्वास के साथ लवरेज इन हमारे नोनीहालों ने हम सबको अपनी इन सुंदर प्रस्तुतियों से अभिभूत कर दिया जो कि काबिले तारीफ है।
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष की शिक्षा प्रणाली में न जाने कहां से यह अमीर और गरीब की खाई पैदा हो गई है। आज गरीब परिवार का बच्चा किसी भी प्रोफेशनल डिग्री को करने से पहले हजार बार सोचता है उन्होंने कहा कि अब इसको चाहे आप पूर्व सरकारों की नाकामयाबी मानिए चाहे जो भी लेकिन अब हम सब का एक दायित्व बनता है कि हमारे संपूर्ण भारत के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मिले और इसी का बीड़ा हमारे हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी ने उठाया है और उन्होंने इसी कड़ी में छोटे-छोटे सुधार करना शुरू किया है जैसे की हमारे सरकारी छात्रों की वर्दी उनकी इच्छा अनुसार हो ,पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम राजीव गांधी डे बोर्डिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल खोलने का, पिछले 6 महीने के अंदर 3000 के करीब नियमित अध्यापकों की नियुक्ति करना और आर्थिक आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कोई भी प्रोफेशनल डिग्री करने के लिए 20 लख रुपए का लोन एक प्रतिशत ब्याज पर देना, इस में शामिल है।
 डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को अच्छा रखना और सरकारी स्कूलों के छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करना, सरकारी स्कूलों में जाने वाले छात्रों की संख्या को बढ़ाना हम सब लोगों का दायित्व है और इसे हम सबको ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी का साथ देकर पूर्ण करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को बुलाया और वहां बैठे अभिभावकों और जनता को दिखाया देखिए सरकारी स्कूल के बच्चे भी उतने ही सुंदर और उतने ही टैलेंटेड हैं जितने की किसी भी अन्य निजी संस्थान के ।
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के साथ ग्राम पंचायत प्रधान नीलम उप प्रधान जीवन शर्मा, पूर्व प्रधान प्रकाश चंद, सेवानिवृत अध्यापक ज्ञानचंद जी ,सेवानिवृत अध्यापक दुर्गा दास ,महेंद्र कुमार व अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!