जिला हमीरपुर भोटा के पास मोरसू वाईपास के समीप पंजाब के 2 युवकों से 9.83 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया!

हमीरपुर, 15 दिसम्बर जिला हमीरपुर के भोटा में स्थित सहायता कक्ष में तैनात सब इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने 9.83 ग्राम चिट्टे की खेप को लेकर पंजाब के 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब से इस चिट्टे को ये युवक नादौन से होते हुए शिमला की ओर ले जाने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने शनिवार रात भोटा के नजदीक मोरसू के पास एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी युवकों की पहचान राणा (27)पुत्र सतनाम निवासी गाजीसलाल डाकघर राजला तहसील समाना जिला पटियाला और विनम्र बैंस (24)पुत्र शिव कुमार निवासी हाउस न. 111 शिवालिक अवेन्यू नया नंगल नजदीक बी.टी.सी. रूप नगर पंजाब के रूप में हुई है।  मामले की पुष्टि एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!