नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर निवास स्थान जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान हिमाचल की सियासत पर बात हुई है। इसके अलावा साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी भाजपा के दिग्गज न ई पट कथा लिखने के लिए स्क्रिप्ट की तैयारी में जुटते हुए लग रहे हैं। हिमाचल के ताजा घटनाक्रम के बीच भाजपा विपक्ष की भूमिका को कैसे निभा सकती है इसको लेकर भी मंथन किया गया है।