टौणी देवी में आज बीएसएनल ने अपने भारत फाइबर इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग के नाम से सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस वैशाली शर्मा खंड विकास अधिकारी वमसन स्थित टौणी देवी द्वारा किया गया। बीएसएनएल की तरफ से राजेंद्र सिंह *डीई*, मदन
गोपाल *एसडीओ*, संजीव कुमार *जेटीओ* व बीएसएनएल फ्रेंचाइजी *साहिब इन्फोकॉम* की तरफ से सुनील चंदेल व स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि जिस भी उपभोक्ता ने अपने घर पर भारत फाइबर इंटरनेट सर्विस ली है वह अपने घर से बाहर पूरे भारतवर्ष में अपने घर का इंटरनेट चला सकते हैं।
इस अवसर पर वैशाली शर्मा ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा शुरू की गयी ये नयी सुविधा लोगों को साइबर सुक्योरिटी भी देगी और उपभोगता अपने घर के कनेक्शन को कहीं भी प्रयोग कर पाएंगे। उन्होंने अधिकारीयों व फ्रेंचाइज को बधाई दी कि उन्होंने बीएसएनएल की इस सेवा को इस क्षेत्र से शुरू किया।