Martyr Naib Subedar Rakesh Kumar merged into the five elements

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव के नायब सूबेदार राकेश कुमार का आज पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक क्षेत्र में किया गया।

शहीद जवान की पार्थिव देह आज मंगलवार प्रातः उनके गांव बरनोग पहुंची। वहां परिवारजनों, विभिन्न जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक, पुलिस व सैन्य अधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राकेश कुमार अमर रहे के नारे लगाकर लोगों ने इस वीर जवान को अपनी अंतिम विदाई दी।

इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार व इंद्र सिंह गांधी, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल, राज्य सहकारी समिति के निदेशक लाल सिंह कौशल, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, नाचन से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नरेश चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक (मध्य क्षेत्र) सौम्या सांबशिवन, उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, उपमंडलाधिकारी (ना.) बल्ह स्मृतिका नेगी, सैन्य अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों ने शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!