निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजीव कुमार ने शिमला स्थित दैनिक जागरण समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भारद्वाज के पिता बुद्धिश चंद्र भारद्वाज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 83 वर्षीय बुद्धिश चंद्र भारद्वाज मंडी जिला के सलापड़ के मूल निवासी थे और अपने पैतृक स्थान पर ही उन्होंने गत देर सायं अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने शोक संदेश में परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बुद्धिश चंद्र भारद्वाज के निधन पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की उप-निदेशक (मध्य क्षेत्र), मंडी, मंजुला कुमारी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं समस्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की प्रार्थना की है।