Last date for application under Prime Minister Internship Scheme is 10th November- Deputy Commissioner

Last date for application under Prime Minister Internship Scheme is 10th November- Deputy Commissioner

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत पात्र युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों से सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। पंजीकरण के लिए पात्र युवाओं को आधार संख्या, शिक्षा, कौशल प्रमाण-पत्र (पीडीएफ-2 एमबी से कम) तथा डिजीलॉकर सुरक्षा कुंजी की आवश्यकता होती है। इच्छुक अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी को ई-केवाईसी, व्यक्तिगत विवरण, सम्पर्क विवरण, शिक्षा व बैंक विवरण सहित कौशल और भाषाओं के बारे में जानकारी अपलोड करनी होगी। युवाओं को अपना ई-मेल पता दर्ज करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं, आईटीआई और स्नातक जैसे विभिन्न विकल्पों की सूची से अपनी योग्यता का चयन करना होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनका आधार से जुड़ा व्य़क्तिगत बैंक खाता अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पिछले इंटर्नशिप अनुभवों का भी उल्लेख कर सकते हैं। उस कंपनी का नाम जिसमें इंटर्नशिप की हो, उसका विवरण भी दे सकते हैं। प्रोफाइल बनाने से लेकर आवेदन के बारे में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में मॉड्यूल वीडियो भी उपलब्ध हैं। उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!