Nunalingni pirruluaqijuqaqtillugu aulattijikkut atiliuqput tukisiumaqatigiingnirmut angiqatigiigutimik pirruluaqijuqaqtillugu tuavirnaqtulirinirmut piliriaksanut Pijariiqsiluni kaanturaaktaarasuarutimik kinguvaqsimanngilluni piliriaksamut visvakarma saakmi maantimi - kamisinaup tungilinga

Nunalingni pirruluaqijuqaqtillugu aulattijikkut atiliuqput tukisiumaqatigiingnirmut angiqatigiigutimik pirruluaqijuqaqtillugu tuavirnaqtulirinirmut piliriaksanut Pijariiqsiluni kaanturaaktaarasuarutimik kinguvaqsimanngilluni piliriaksamut visvakarma saakmi maantimi – kamisinaup tungilinga

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन के अनुसार बरसात के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य आपदा शमन निधि (एसडीएमएफ) के तहत 2 करोड़ 43 लाख 76 हजार 140 रुपये की राशि जारी की गई है। इसमें से लोक निर्माण विभाग को मंडी शहर में विश्वकर्मा मंदिर के समीप गत वर्ष हुए भू-स्खलन के उपरांत राहत कार्यों के लिए 49 लाख 93 हजार 290 रुपए की राशि पहली किश्त के रूप में जारी की गई है। जल शक्ति विभाग को ब्यास नदी तथा इसकी मुख्य सहायक नदियों पार्वती व तीर्थन नदी के तट पर पलचान से थलौट और पंडोह से मंडी तक बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 01 करोड़ 93 लाख 82 हजार 850 रुपये की राशि पहली किश्त के रूप में स्वीकृत की गई है। इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के लिए यह समझौता ज्ञापन संबंधित विभागों के साथ हस्ताक्षर किया गया है।

अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राहत कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक माह के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी करें  ताकि शीघ्रातिशीघ्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को पूरा किया जा सके। मंडी शहर के व्यस्ततम विश्वकर्मा चौक के समीप भूस्खलन से ऊपर की ओर स्थित घरों तथा सड़क से गुजरने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को इसके लिए तय मापदंडों एवं दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को भी कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डी.के. वर्मा सहित जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रभात चंद्र शर्मा मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!