हमीरपुर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की। प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल महोदय ने मुख्य अतिथि के पहुंचने पर उनका स्वागत किया व मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर पर प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल सुभाष शर्मा ने बताया कि यह केंद्र बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है और इस केंद्र के अंदर अभी बहुत पोटेंशियल है और हम चाहते हैं कि इस में ट्रेडो की संख्या को बढ़ाया जाए ।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को अपना प्रशिक्षण खत्म करने पर बधाई दी और कहा कि डिग्री और डिप्लोमा उनके लिए एक “लाइसेंस टू ड्राइव” की तरह है ,अब यह उन पर निर्भर करता है कि जिंदगी की परिस्थितियों में कैसे अपने इस करियर की गाड़ी को आगे ले जाना है ।उन्होंने प्रिंसिपल महोदय का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने इस दीक्षांत समारोह पर इसी प्रशिक्षण केंद्र के पुराने छात्रों को बुलाकर उनकी सफलता की कहानी आज इन नए छात्रों को सुनने का अवसर दिया जो कि बहुत ही प्रेरणादायक है।
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि बच्चों को जरूरत है कि अब वह हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर ही ना रुकें साथ में कोई ना कोई दूसरी अंतर्राष्ट्रीय भाषा जैसे फ्रेंच या जर्मन सीखें । क्योंकि भारत युवाओं का देश है और पूरे विश्व के अंदर इस समय प्रशिक्षित युवाओं की बहुत कमी है और समय है कि युवाओं को अब न केवल आत्मनिर्भर बनना है बल्कि दूसरे देशों में जाकर भी वहां पर नौकरी करनी है और अपने उद्योग स्थापित करके भारत का परचम लहराना है। उन्होंने छात्रों को बताया के पढ़ाई यहीं खत्म नहीं हो जाती है और अपनी फील्ड में कुशल बनने के लिए और कई तरह की डिग्रियां करनी पड़ती हैं जिसके लिए अब प्रदेश के छात्रों को धन की कमी आडे नहीं आएगी क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी ने ऐसे छात्रों के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण जो की एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है उसकी योजना की शुरुआत पिछले 1 साल से कर रखी है।
उन्होंने छात्रों से निवेदन किया कि वह नशे से दूर रहे और उनका कोई दोस्त या सहेली गलती से नशे की लत में डूब गया है तो उसको लत से छुड़ाने के लिए प्रयास करें तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने में हम सब सफल हो पाएंगे ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता तेजनाथ तेज , जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।