जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपमंडल सुंदरनगर के सभी विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली के पावन पर्व पर बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक और मुस्कान लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपमंडल सुंदरनगर के साकार स्कूल डोढुवां, आशा सदन विशेष बच्चों के संस्थान पुंघ, बालिका आश्रम और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान सुंदरनगर के सभी विशेष बच्चों को दीपावली की खुशियों का अनूठा उपहार प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को इस पावन पर्व पर उपहार और मिठाई वितरित की।
उपायुक्त ने विशेष बच्चों के संस्थानों में प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण भी किया तथा बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई दीपावली त्यौहार की सजावट सामग्री का अवलोकन कर बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
इस अवसर पर विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने उपायुक्त को अपने हाथों द्वारा बनाई गई दीपावली त्यौहार की सजावट सामग्री भेंट की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। उपायुक्त ने कहा कि दीपावली की असली खुशी तब है जब हमारी छोटी सी कोशिश किसी जीवन में रंग भर दे। यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है, एक-दूसरे के जीवन में रोशनी भरने और खुशियां बांटने का। आज इन बच्चों की मुस्कान हमारे प्रयास का सबसे बड़ा पुरस्कार है और यह हमें आगे भी समाजसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करती है। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास, समाज में प्रेम और अपनत्व के दीप जलाते हैं। ये छोटे-छोटे उपहार केवल सामग्री नहीं थे, बल्कि बच्चों के जीवन में प्रेम, अपनत्व और समाज का भाव जागृत करने का एक छोटा प्रयास थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को त्यौहारों की महत्ता और परंपराओं से अवगत करवाते हुए उन्हें समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
उपायुक्त ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, खंड विकास अधिकारी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन आर ठाकुर भी मौजूद रहे।