Milkfed sweets will be available in the market SDM Sadar inaugurated Milkfed outlet 'Milkbar' Sugar free products are also available

Milkfed sweets will be available in the market SDM Sadar inaugurated Milkfed outlet ‘Milkbar’ Sugar free products are also available

दीपावली के पावन त्यौहार पर सभी उत्सव धर्मी लोग स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद लेने को लालायित रहते हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध कराने के लिए मंडी में सेरी मंच के समीप ‘मिल्कबार’ नाम से अपना अस्थाई आउटलेट खोला है। एडीएम सदर ओमकांत ठाकुर  ने शुक्रवार को इस आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके उन्होंने कहा कि शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्यपरक मिठाइयां त्योहार पर जश्न की भावना को और बढ़ा देती हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि क्लीन व ग्रीन दीवाली मनाते हुए इन मिठाइयों के मनभावन स्वाद का आनंद लें।

मिल्क प्लांट चक्कर के यूनिट इंचार्ज विशिकांत शर्मा  ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फेडरेशन ने इस वर्ष  550  क्विंटल  मिठाइयां तैयार की हैं।

विशिकांत शर्मा ने मिल्कफैड आउटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध मिठाइयां मिलने का दावा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिठाइयों में पिन्नी, पंजीरी, मिल्क केक, सोन पापड़ी, कोकोनट बर्फी, पहाड़ी बर्फी, डोडा बर्फी, रोस्टेड चना बर्फी और ब्राउन पेड़ा के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य 275 रुपये है।काजू बर्फी 400 ग्राम 400 रुपये है। मोतीचूर लड्डू 200 रुपए की 400 ग्राम की पेकिंग है। रसगुल्ला, चमचम, रसभरी,गुलाब जामुन, अंगूरी पेठा इत्यादि मिठाइयां 240 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगी। वहीं 1000रुपए तथा 620रुपए में गिफ्टपैक भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि मिल्कफेड ने डायबीटीज वाले लोगों की मिठाई खाने की इच्छा का भी ध्यान रखा है। मिल्कबार में इस बार शुगर फ्री उत्पाद भी रखे गए हैं। विशेषतौर पर पहाड़ी बर्फी, कोकोनट बर्फी और मिल्क केक शुगर फ्री में उपलब्ध हैं।

आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर पूर्व में मिल्क फेड के क्षेत्रीय अधिकारी रहे चंद्रशेखर वैद्य, वर्तमान में पदाधिकारी, विनय कुमार, विशाल ठाकुर, मोहिंद्र सिंह तथा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!