दिवंगत पुलिस कर्मियों परिवारों की पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्या पुलिस लाइन दोसडका में आयोजित किया जा रहा पुलिस वेलफेयर वीक

पुलिस कल्याण सप्ताह के दौरान मंगलवार को पुलिस लाइन दोसडका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व पुलिस कर्मचारियों सहित दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिवार मौजूद रहे। दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के 17 परिवार के सदस्य इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। किसी कारणवश दिवंगत पुलिस कर्मियों के 6 परिवार बैठक में नहीं पहुंच पाए तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की। यहां पहुंचे परिवारों का उन्होंने कुशलक्षेम जाना तथा उनकी जीवन शैली के बारे में भी पूछा। इस दौरान पाया गया कि अधिकांश दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के परिवार अच्छा जीवन जी रहे हैं तथा उनके बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर नौकरी कर रहे हैं। कुछ एक परिवार ऐसे सामने आए जिनमें बच्चे अभी बहुत छोटे हैं। इन परिवारों के कल्याण के संदर्भ में पुलिस अब आगामी योजना तय करेगी। बैठक के दौरान सामने आया कि पुलिस विभाग से संबंधित भी दिवंगत परिवारों के सदस्यों की समस्याएं हैं जिनका समाधान मौके पर ही किया गया। इसके साथ ही बैंक संबंधी समस्याओं के बारे में भी बातें रखी गई। इनका समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस पेंशनर्स तथा दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के संदर्भ में ही पुलिस वेलफेयर वीक मनाया जा रहा है। इसके तहत तो रोजाना कार्यक्रम आयोजित होंगे जिम पहुंचने वाले लोगों के कल्याण के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जा रहा है सभी पूर्व पेंशनर तथा दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिवारों के साथ सीधी बात की जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!