केंद्र सरकार से विज्ञान कांग्रेस की राशि न मिलने पर भी मुख्यमंत्री द्वारा विशेष राशि देकर पूरे प्रदेश में विज्ञान कांग्रेस मेलों को आयोजित करवाने का किया धन्यवाद
32वें सब डिविजनल लेवल साइंस कांग्रेस का शुभारंभ हमीरपुर की गवर्नमेंट हाई स्कूल स्वाहल में किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की । इस अवसर पर साइंस कांग्रेस के संयोजक विकेश कौशल व स्थानीय विद्यालय के मुख्य अध्यापक संदीप डडवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कांग्रेस की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि ने 80 स्कूलों से आए हुए जूनियर व सीनियर वर्गों के छात्रों के साइंस मॉडलों को देखा और एक-एक मॉडल के बारे में छात्रों से जानकारी ली ।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली विज्ञान कांग्रेस के लिए राशि पिछले 1 साल से लंबित पड़ी है उसके बावजूद माननीय मुख्यमंत्री ने इस विज्ञान प्लेटफार्म को प्रदेश के छात्रों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए अलग से सरकार की तरफ से राशि जारी की और छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए एक ही दिन सभी ब्लॉकों में इन साइंस कांग्रेस मेलों को आयोजित करवाया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बताया कि विज्ञान रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी मदद करता है और ऐसे साइंस मेलों से बच्चों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि विज्ञान से जहां हमें फायदा हो रहा है वहां कुछ नुकसान भी हैं और हमें उन नुकसानों के बारे में समझना होगा ताकि हम उसके उज्जवल पहलू का इस्तेमाल अपने समाज के निर्माण में कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी अपील करी के वह अपने बच्चों की क्षमता को पहचाने ताकि उम्र के पहले पड़ाव में ही हम अपने बच्चों की इस क्षमता का पूर्ण उपयोग नए आविष्कारों को करने में कर सकें। इस मौके पर उनके साथ सेवा निवृत प्रिंसिपल रणवीर चौहान, शहरी कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष देवीदास शहंशाह ,प्रदेश महिला संगठन की महासचिव संगीता कटोच ,पूर्व बीडीसी सुमन आर्य ,राकेश कुमार हंसराज व स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान प्रीतम चंद वह उप प्रधान नरेश कुमार वह जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री मनोहर लाल उपस्थित रहे।