हमीरपुर में पढ़ाई करने और कोचिंग लेने आईं युवतियां नशे की गिरफ्त में शराब के ठेकों पर भी शराब खरीदते नजर आ जाती हैं

हमीरपुर, जिला को शिक्षा का हब माना जाता है लेकिन कुछ अरसे पहले युवक ही चिट्टे, चरस, शराब और अन्य नशों का सेवन करते थे, परन्तु अब कुछ युवतियां भी नशे का सेवन करने से पीछे नहीं रहीं हैं। हमीरपुर जिला में भी युवतियां नशे के मामलों में युवकों से पीछे नहीं हैं। बताया जा रहा है कि हमीरपुर में बाहरी जिलों और राज्यों से पढ़ाई करने और कोचिंग लेने आईं कुछ युवतियां नशे की गिरफ्त में हैं। इन्हें नशे का सेवन करते देख अन्य युवतियों का भी नशे की ओर आकर्षण बढ़ रहा है। अपने घर, परिजनों और रिश्तेदारों से दूर रहकर कुछ युवतियां बेखौफ होकर नशा करने को आमदा रहती हैं। पुलिस के पास भी ऐसे कई मामले पहुंचे हैं। बुधवार को सदर थाना की स्वाहल पंचायत में पुलिस ने नशे का सेवन करते हुए 2 युवकों और एक युवती (कांगड़ा के थुरल क्षेत्र की) को हिरासत में लिया था। करीब 5 माह पूर्व भी अमरोह के पास एक स्थानीय युवक और कुल्लू से संबंधित युवती से चिट्टा बरामद हुआ था। जिला के एक प्रतिष्ठित संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल में भी चिट्टे की बरामदगी, स्थानीय बाल स्कूल ग्राउंड में नशे में टल्ली होकर युवतियों का हुडदंग मचाने समेत ऐसे कई अन्य मामले प्रकाश में आ चुके हैं। यहां तक कि हमीरपुर शहर के कई शराब के ठेकों पर युवतियां शराब खरीदती अक्सर देखी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि नशे की एडिक्टड ऐसी अधिकतर युवतियां पी.जी. में रहकर निसंकोच नशे का सेवन करती हैं। हालांकि जिला के एस.पी. भगत सिंह ठाकुर ने नशे के उन्मूलन के लिए ‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान संचालित किया है, जिसमें पुलिस को नशे पर अंकुश लगाने के बारे में कामयाबी भी मिल रही है, परन्तु युवकों के साथ युवतियों में भी नशे का बढ़ रहा प्रचलन एक संवेदनशील मसला है। मेरे ध्यान में अभी तक नहीं ऐसा कोई मामला : एस. पी. इसके बारे में एस.पी.हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि उनकी हमीरपुर जिला में तैनाती के उपरांत ऐसा कोई मामला उनके ध्यान में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बुधवार को स्वाहल पंचायत में संदिग्ध हालत में 2 युवक और युवती हिरासत में लिए गए थे। उनका मैडीकल करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि उन्होंने किस नशे नशे का सेवन किया था। जिला पुलिस नशे के खात्मे के लिए दिन रात मुस्तैद है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!