कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी अनीता कटोच ने बताया कि 16 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मण्डी की रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मण्डी में आयोजित होनी थी परन्तु प्रशासनिक कारणों से यह अब यह बैठक तय तिथि 16 अक्तूबर को आयोजित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मण्डी की बैठक की नई तिथि पुनः निर्धारित होगी। नई तिथि निर्धारित होने पर इसे सभी बस मालिकों को सूचित कर दी जाएगा।